धुमधाम गाजे-बाजे के साथ पांडलो में विराजती हुई माता रानी
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Oct 04, 2024
- 210 views
तलेन । गुरुवार को नगर तलेन में कई जगहों पर धुमधाम व डीजे ढोल के साथ माता रानी पांडलो में विराजती हुई ।नगर में बजरंग कला मंडल चौधरी पुरा, मां चिंतपूर्णी कला मंडल संजय कॉलोनी , हनुमान मंदिर इकलेरा रोड, आदि जगह माता रानी की स्थापना हुई वहीं नगर के श्री राधा कृष्ण मंडल यादव मोहल्ला द्वारा भी बड़ी संख्या में डीजे के साथ नाचते गाते हुए माता रानी की प्रतिमा पंडाल लेकर पहुंचे तथा माता की स्थापना की गई तत्पश्चात् गरबे का आयोजन हुआ। श्री राधा कृष्ण मंदिर कला मंडल ने आकर्षक केदारनाथ धाम की तर्ज पर झांकी बनाई है। सब जगह प्रतिदिन पंडालों पर गरबा तथा प्रसाद वितरण किया जाएगा।
रिपोर्टर