बस-कार की टक्कर में दारोगा समेत 4 घायल


रोहतास । जिला के आयरकोठा-अकाढ़ीगोला मार्ग पर शुक्रवार को बस और कार की टक्कर में दारोगा सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में जीआरपी के एएसआई समेत चार लोग शामिल हैं। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने सभी घायलों को बाहर निकाला, इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में सभी घायलों का इलाज चल रहा है।


घायलों में एएसआई विजय कुमार सिंह, बेटा लक्ष्मण कुमार सिंह, पत्नी ऋतु देवी एवं चालक कृष्ण राम शामिल है। एएसआई विजय कुमार सिंह ने बताया कि वो परिवार के साथ पड़सर गांव में पूजा के लिए गए थे। सासाराम लौटने के क्रम में कोठा गांव के विपरीत दिशा से आ रही बस ने कार में सीधी टक्कर मार दी, जिससे सभी लोग घायल हो गए और कार आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।आयरकोठा थानाध्यक्ष कुसुम केसरी ने बताया कि घटना में एएसआई समेत चार लोग घायल हुए हैं। बस को जब्त कर लिया गया है। चालक घटना के बाद फरार है। घटनास्थल अकोढ़ी गोला थाना क्षेत्र में है, इसलिए मामला अकोढ़ी गोला थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट