खोइरी खरगापुर हत्याकांड में फरार दो अन्य अभियुक्त गिरफ्तार

बरसठी । खोइरी (खरगापुर) जमीनी विवाद को लेकर सगे भाइयों में हुई खूनी संघर्ष के मामले में बरसठी पुलिस आठ लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और दो फरार अभियुक् को भैसहा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है जबकि और कुछ लोगों की गिरफ्तारी अभी बाकी है ।

आपको बताते चले की खोइरी(खरगापुर) में सगे भाइयों में जमीन को लेकर मारपीट हो गयी थी जिसमे एक भाई की मौत हो गयी थी । संबंधित मामले में बरसठी पुलिस में आठ लोगो को गिरफ्तार कर लिया था और बाकी के फरार आरोपी की तलाश कर रही थी तभी बरसठी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि मनोज शुक्ला व धरमशीला शुक्ला बरसठी के भैसहा मोड़ पर मौजूद है और यह दोनों कहीं भागने की फिराक में है बरसठी थाना अध्यक्ष कश्यप कुमार सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल उमाशंकर सिंह, कांस्टेबल ओम प्रकाश यादव, कांस्टेबल वकील चौहान व महिला कांस्टेबल संजना सिंह ने जाल बिछा कर आरोपी मनोज कुमार कैलाश नाथ शुक्ला व धरमशीला पत्नी कैलाश नाथ शुक्ला निवासी खरगापुर खोइरी थाना बरसठी जनपद जौनपुर को गिरफ्तार करके उन पर विधिक कार्यवाही कर रही है थाना अध्यक्ष कश्यप कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी होनी बाकी है जिनकी सरगर्मी से तलाश जारी है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट