गली मोहल्ले हाट बाजारों में लगा कचरे का अंबार खोल रही स्वच्छता अभियान की पोल

संवाददाता श्याम सुन्दर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)-- इन दिनों स्वच्छता अभियान को लेकर जिला से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक पदाधिकारीयो के द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता अभियान के मद्दे नजर जगह-जगह रैलियां निकाली जा रही है। इसी बीच दुर्गावती बाजार में फैले कूड़े के अंबर से निकलने वाली बदबू और विषैला मच्छरों के प्रकोप से अनेको लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। जिला पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा स्वच्छता अभियान को जोर-सोर से चलाया गया साइकिल ठेला कचरा उठाने वाला बाल्टी झाड़ू और कचड़े को उठाने के लिए वास्तु में उपलब्ध कराई गई। लेकिन सफाई कर्मीयो को वेतन नहीं मिलने के कारण कचरा उठाव का काम पूर्ण रूप से बंद हो गया। फिर भी स्वच्छता अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है लेकिन देखरेख नहीं होने के कारण आम जनता इसका पालन नहीं कर रही है। जिसका परिणाम है कि बाजार ही नहीं गांव की गलियां भी कचरा से पटी हुई है आज बाजार में कहीं कचरे का डब्बा है न उठाकर ले जाने वाले लोग। सरकार के द्वारा जब जब कोई अभियान चलाया जाता है तो प्रतिनिधि और पदाधिकारी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं लेकिन अभियान समाप्त हो जाता है तो इसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं। वैसे ग्रामीणों और बाजार वासियों को भी चाहिए कि अपने जीवन को स्वच्छ और निरोग रखने के लिए स्वयं ध्यान देना होगा अन्यथा अधिकारीयो के बल पर कब तक जिंदगी निरोग बनी रहेगी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट