पैक्स अध्यक्ष की दबंगई गलत वंशावली न बनाने पर पंचायत सचिव व मुखिया के साथ किया मारपीट मामला हुआ दर्ज

कैमूर- जिला के कुदरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मेउडा़ पंचायत भवन प्रांगण में पंचायत के पैक्स अध्यक्ष छट्ठु पासवान पिता शिवपुजन पासवान की दबंगई गलत वंशावली प्रमाणपत्र न बनाने पर पंचायत सचिव के साथ किया गया बूरी तरह से मारपीट। पीड़ित पंचायत सचिव सत्येन्द्र नारायण सिंह व पंचायत के मुखिया सुदर्शन कुमार सहित अन्य लोगों से मिली जानकारी अनुसार, मेउडा़ पंचायत भवन में पंचायत के सरपंच,ग्राम कचहरी सचिव, पंचायत के मुखिया सहित पंचायत के वार्ड सदस्य व पंच सदस्यों की उपस्थिति में वंशावली प्रमाण पत्र बनवाने हेतु बैठक आहूत की गई थी। बैठक के दौरान बबन राम पिता नारायण राम ग्राम-रामपुर, प्रखंड- कुदरा का वंशावली प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु पंचायत के पैक्स अध्यक्ष छोटू पासवान के द्वारा पंचायत सचिव सत्येन्द्र नारायण सिंह को आदेश दिया गया। जिस पर जांच के बाद जानकारी दिया गया की यह वंशावली प्रमाण पत्र निर्गत करना संभव नहीं है क्योंकि इसमें अनियमितता है। जिस पर पैक्स अध्यक्ष द्वारा अपने साथ आए लगभग एक दर्जन लोगों के साथ मिलकर पंचायत सचिव के कपड़े फाड़ने के बाद मारपीट किया गया, जिससे पंचायत सचिव के मुंह,नाक,कान से खून निकलने लगा कंधे पर भी जबरदस्त चोट है।वही बिच बचाव करने की वजह से पंचायत के मुखिया सुदर्शन कुमार के साथ भी मारपीट किया गया। पीड़ित पंचायत सचिव व मुखिया के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के नेवरास पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कुमार उर्फ पिंटू सिंह, घटांव पंचायत के मुखिया श्रीभगवान पासवान,पंचपोखरी पंचायत के मुखिया बाढ़ू सिंह व प्रखंड क्षेत्र के अन्य पंचायत सचिवों के साथ दबंग पैक्स अध्यक्ष सहित अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्यवाई हेतु थाना प्रशासन से गुहार लगाया गया। थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया कि मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट