
सोन नदी में डूबे 7 बच्चों में से 6 के शव बरामद, एक की तलाश जारी
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Oct 06, 2024
- 158 views
रोहतास। ज़िले के रोहतास प्रखंड में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब सोन नदी में नहाने गए एक ही परिवार के 7 बच्चे डूब गए। घटना रोहतास थाना क्षेत्र के तुम्बा गांव के पास हुई। मृतक बच्चों में झारखंड के रांची के निवासी नंदू गौड़ के तीन बच्चे और उनके रिश्तेदार शामिल थे।
नंदू गौड़ अपने ससुराल अपने बच्चों के साथ आए हुए थे, जहां रविवार को वे अपने साले के बच्चों सहित 8 बच्चों को लेकर सोन नदी की तरफ घूमने गए थे। नदी में नहाने के दौरान सभी बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। स्थानीय लोगों के सहयोग से 6 बच्चों के शव नदी से बाहर निकाले जा चुके हैं, जबकि एक बच्चे की तलाश अभी जारी है। मृतक बच्चों की पहचान निधि कुमारी (12 वर्ष), नव्या कुमारी (13 वर्ष), पवन कुमार (7 वर्ष), राजू कुमार (12 वर्ष), विवेक कुमार (12 वर्ष) और गुन गुन (8 वर्ष) के रूप में की गई है। इनमें से गुन गुन का शव अभी तक नहीं मिला है। घटना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। डेहरी के एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह, एसडीपीओ वंदना मिश्रा, तिलौथू अंचलाधिकारी हर्ष हरि, और रोहतास थाना अध्यक्ष निकुंज भूषण ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर कैम्प लगाया हुआ है।
एनडीआरएफ की टीम भी जल्द ही मौके पर पहुंचने की सूचना दी गई है ताकि बचाव कार्य और तेज़ किया जा सके। स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस प्रशासन ने नदी में काफी देर तक तलाशी अभियान चलाया, जिसके बाद 6 बच्चों के शव बरामद कर लिए गए। अंतिम शव की तलाश अब भी जारी है, 5 घंटा बाद एसडीआरएफ का टीम घटनास्थल पर पहुंची। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं इस घटना ने पूरे जिले को हिला कर रख दिया है। प्रशासन ने इस दुखद घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और मामले की गहन जांच की जा रही है।
रिपोर्टर