भव्य कलश जल यात्रा संपन्न


रोहतास। जिला के दिनारा प्रखंड क्षेत्र के सरांव पंचायत के सरांव बाजार पर भव्य कलश जल यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें श्री दुर्गा पूजा समिति सरांव बाजार के द्वारा बर्षौ से चली आ रही परंपरा के अनुसार पष्ठी तिथि को विश्व वेदा की पूजन, नवग्रह पूजन, सभी मूर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य शोभा जल यात्रा निकाली गई।जिसमें


दुर्गा पंडाल सरांव बाजार से कलश जल यात्रा निकालकर सरांव पुल टोला,जगदेव नगर, कंचन पुर, भगवानपुर,मुसवथ टोला,मुसवथ,मुसवथ टोला दक्षिण ,रामपुर खुर्द, रामपुर कला गांव के ठाकुर बाडी के पास बक्सर लाइन नहर से जल भरकर मुख्य पुजारी साहित्यकार सुनील कुमार, कमलेश कुमार सहित दो सौ एक कलश में जल हजारों लोगों की उपस्थिति में गाजे बाजे के साथ भरा गया।जिसकी अध्यक्षता डॉ सरयू सिंह ने किया। जिसमें सरांव पंचायत के पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह शुरू से अंतिम समय तक अपनी समय देकर जल यात्रा को सफल बनाने में सहयोग किये।


वहीं आनलाइन थोड़ा थोड़ा समय के लिए जुटकर कलश जल यात्रा को सफल होने की शुभकामनाएं अपर जज सुनील सिंह, आईपीएस रविशंकर छवि,आई आर एस विनय मिश्रा, सार्जेंट मेजर सोमजित कुमार ने दिया। जबकि दुर्गा पूजा मेला में नियुक्त मजिस्ट्रेट स्वच्छता प्रखंड अधिकारी दानिश अनवर दिनारा ने आनलाइन जल यात्रा को देखते हुए पूजा में नियुक्त नटवार थाना के सहायक अवर निरीक्षक एवं पुलिस बल को भेजें। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि राजू प्रधान, सरपंच प्रतिनिधि भरत सिंह, दोनों पंचायत समिति प्रतिनिधि, रामवचन सिंह पूर्व सरपंच, कामेश्वर सिंह, सत्येन्द्र सिंह, रामजी सिंह,धनजी सिंह, जनार्दन सिंह, बिपिन सिंह, देवानंद सिंह,अभय सिंह, पिंटू सिंह, काशी सिंह, जनार्दन सिंह,प्रमोद कुमार पूर्व उप मुखिया सहित हजारों की संख्या में उपस्थित व्रत कलश धारी,जनसमूह ने मां दुर्गा की कलश जल यात्रा को सफल बनाने में सहयोग किये। जबकि अष्टमी एवं नवमी को भोजपुरी नाटक का मंचन किया जाएगा।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट