ऋण वितरण शिविर का आयोजन

रोहतास ।उद्योग विभाग, बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में राज्य के सभी जिलों में इस विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के लाभुको के बीच ऋण स्वीकृति/भुगतान के वितरण पत्र दिनांक 09.10.2024 को आयोजित शिविर में की गयी। इसी परिपेक्ष में रोहतास जिलान्तर्गत डी०आर०डी०ए० भवन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला के अपर सर्माहता, मुख्यालय पटना से आये इस विभाग के उप सचिव श्री बृज किशोर चौधरी शामिल हुए। इस समारोह में मुख्य रूप से पीएमईजीपी योजनान्तर्गत 06 लाभुको को स्वीकृति एवं भुगतान पत्र वितरित की गयी जिसका कुल राशि कमशः 30,00000/- तथा 10,00000/- रूपया है।

इसी तरह इस शिविर में पीएफईमई योजनान्तर्गत कुल-18 लाभार्थियों के बीच स्वीकृति एवं भुगतान पत्र वितरित की गयी जिसकी राशि कमशः 8400000 तथा 60,00000 रूपया है। इसी तरह पीएम विश्वकर्मा योजनान्तर्गत कुल 182 लाभार्थियों को 18200000/- रूपया स्वीकृत / भुगतान की गयी जिनमें से चार लाभार्थियों को शिविर में भुगतान पत्र भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता महोदय द्वारा उपस्थित सभी लाभुको तथा बैंक प्रतिनिधियों के सम्बोधित करते हुए कहा गया कि सरकार की इस योजना से यूवा पीढ़ी लाभ लेकर आगे बढ रही है। अब समय है कि यूवा स्वयं अपना व्यापार / उद्यम स्थापित कर समाज में अपना मिशाल कायम करे। इस अवसर पर पटना से आये उप सचिव श्री बृज किशोर चौधरी ने उपस्थित बैंक अधिकारियों तथा लाभुकों से इस योजना के आने वाले कठिनाईयों के संबंध में जानना चाहा। अग्रणी बैंक प्रबंन्धक द्वारा सभी बैंक प्रबन्धकों से आग्रह किया गया कि इस शिविर में जो ऋण स्वीकृत हुए है उसका भुगतान 10 दिनों के अन्दर करना सुनिश्चित करें। अन्त में समारोह का धन्यवाद ज्ञापन कन्हैया लाल गुप्ता, उद्योग विस्तार पदाधिकारी द्वारा ज्ञापित किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट