गाडी जांच के नाम उगाही गलत -डीटीओ

रोहतास।जिला परिवहन कार्यालय में कार्यरत प्रवर्तन अवर निरीक्षक नीरज कुमार द्वारा गाड़ी जाँच के नाम पर प्रताड़ित करने, अवैध राशि उगाही करने का आरोप सोशल मिडिया में प्रसारित हुआ है कि जाँच वाहन के चालक अलताफ तथा गुफरान को बुलाकर किया गया। आवेदन पर हस्ताक्षर अलताफ का है। जाँच के क्रम में अलताफ के द्वारा लिखित बयान दिया गया है कि आवेदन में लिखी गई बातों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। आवेदन पर हस्ताक्षर एक लाईनर के द्वारा करवा लिया गया यह लोभ देकर कि वाहन पर जो फाईन लगाया गया है उसको माफ करवा देंगे। वाहन स०- UP67AT6109 से कोई अवैध पैसा नीरज जी प्रवर्तन अवर निरीक्षक के द्वारा माँग नहीं किया गया है। साथ ही सिस्टम के बारे में कोई जानकरी नहीं है। और न ही सिस्टम दिए है। यहाँ के लाईनर माफिया को गाड़ी पार कराने के लिए पैसा देते है। यही बयान गुफरान चालक ने दिया है। वाहन सं० UP67AT6109 से नीरज कुमार के द्वारा कोई अवैध पैसा नहीं लिया गया है। सासाराम के एक लाईनर के द्वारा वाहन पार कराने के नाम पर पैसा लिया जाता है तथा चालान की राशि की माफी का लोभ देकर हमारा विडियो बनाया जो गलत है। यह विडियो एक पत्रकार एवं एक लाईनर के कहने पर बनाया गया। आवेदन में नीरज कुमार प्रवर्तन अवर निरीक्षक पर लगाए गए आरोप गलत है।
उपरोक्त चालकों के लिखित बयान एवं कही हुई बातों से स्पष्ट है कि श्री नीरज कुमार प्रवर्तन अवर निरीक्षक पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद एवं साक्ष्य हीन है। जो विडियो चालक का बनाया गया है वह प्रलोभन एवं दबाव बनाकर किया गया है। बिना सबूत एवं साक्ष्य के परिवहन कार्यालय को बदनाम करने वालों को आगे से अगाह भी किया जाता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट