दाखिल खारिज,म्यूटेशन एवं राजस्व विभाग के विभिन्न मापदंडों के आधार पर जारी रैंकिंग में सुधार करने हेतु सभी अंचल अधिकारी को आवश्यक दिए गए निर्देश

कैमुर, बिहार । जिले के सभी अंचल अधिकारी,प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा तथा अपर समाहर्ता, कैमूर के साथ जिला पदाधिकारी द्वारा एक समीक्षा बैठक की गई जिसमें दाखिल खारिज,म्यूटेशन एवं राजस्व विभाग के विभिन्न मापदंडों के आधार पर जारी रैंकिंग में सुधार करने हेतु सभी अंचल अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए। 

पिछले दिनों राजस्व विभाग की रैंकिंग में जिले की रैंकिंग सातवीं आई है,जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि थोड़े बहुत मेहनत से ही हम लोग अपने रैंकिंग में सुधार कर सकते हैं।पहले की तुलना में काफी बेहतर कार्य हुआ है इसे और बेहतर गति से करने की आवश्यकता है। उन्होंने अपर समाहर्ता को निर्देश दिया कि राजस्व संबंधी खराब प्रदर्शन वाले अंचलों की वे स्वयं भौतिक निरीक्षण करें तथा सुधार हेतु पहल करें। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व प्रशाखा तथा सभी अंचल अधिकारी एवं राजस्व अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट