विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रम का समापन

रोहतास।नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ,जमुहार के कम्युनिटी मेडिसिन एवं मानसिक रोग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विगत एक सप्ताह से चल रहे विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रम का कल शाम समापन हो गया। एक सप्ताह तक चले इस कार्यक्रम के दौरान विभाग के शिक्षकों एवं छात्रों के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य को लेकर विभिन्न आयोजनों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान चिकित्सा शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रेजेंटेशन एवं प्रश्नोत्तरी के माध्यम से लोगों को मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी प्रदान की गई ।कार्यक्रम के समापन में प्राचार्य डॉक्टर हीरालाल महतो ,उप प्राचार्य डॉक्टर अशोक कुमार देव, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर दीपेंद्र कुमार , डॉ नवीन कुमार तथा मानसिक रोग विभाग के डॉक्टर राजकुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया तथा आयोजन में शामिल छात्रों को पुरस्कृत भी किया । कार्यक्रम में उपस्थित प्राचार्य को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम को सफल करने में मानसिक रोग विभाग की डॉक्टर अंजना गांधी, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के डॉक्टर राहुल चंद्रा, डॉक्टर श्वेता सुमन, डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार, डॉ सुमन कुमार भारती, डॉक्टर ज्योति कुमारी के साथ ही मानसिक रोग विभाग के चिकित्सकों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट