पत्रकार की याद में वास्केट वाल की स्थापना

रोहतास ।पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गरीबों के मसीहा स्वर्गीय केवल कुमार गुप्ता की स्मृति में RSC तिलौथू में बास्केटबॉल कोर्ट की स्थापना की गई है। स्व केवल जी की धर्मपत्नी श्रीमती कंचन देवी ने फीता काटकर और नारियल फोड़ कर खेल परिषर को महाविद्यालय को समर्पित किया। इस शुभ अवसर पर तिलौथू प्रखंड विकास पदाधिकारी अंकिता जैन एवं अंचल अधिकारी हर्ष हरि उपस्थित रहे।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अशोक कुमार सिंह ने सभी आगंतुकों का स्वागत एवं स्वर्गीय केवल जी की सुकर्मों की प्रशंसा करते हुए उनको याद किया एवं उनके द्वारा अपने जीवन में बहुत सारे सामाजिक कार्यों का वर्णन करते हुवे उनके जीवन से सीखने की बात कही। स्वर्गीय केवल जी के बारे में जितने भी बात की जाए, वह बहुत ही कम होगा, क्योंकि ऐसे व्यक्तित्व को चंद शब्दों में संभाला नहीं जा सकता।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट