
राज्य स्तरीय तीन दिवसीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Oct 28, 2024
- 106 views
रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम के फजलगंज स्टेडियम में चल रहे राज्य स्तरीय तीन दिवसीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता खत्म हो गया।
प्रतियोगिता तीन वर्ग में खेली गई। अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 के मुकाबले में 12 जिलों की टीमों ने भाग लिया। कला एवं संस्कृति खेल पदाधिकारी पवन कुमार ने कहा कि सासाराम फजलगंज स्टेडियम में राज्य स्तरीय विद्यालय बालक तीन दिवसीय बास्केटबॉल चैम्पियनशिप खत्म हो गया। इसमें पटना की टीम को जीत मिली। एसडीएम आशीष रंजन एवं अन्य पदाधिकारियों ने विजेताओं को पुरस्कार दिया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में संगीत की भी प्रस्तुति की गई। खेल पदाधिकारी ने बताया कि बास्केटबॉल चैम्पियनशिप की निगरानी सीसीटीवी व कैमरे से की गई। इसके साथ ही मेडिकल सुविधा का भी विशेष इंतजाम किया गया था।
रिपोर्टर