सीओ पर भ्रष्टाचार में प्राथमिकी दर्ज

रोहतास।जिले के अंचल अधिकारी दिनारा मोहम्मद अजहरूद्दीन पर भ्रष्टाचार अधिनियम तथा बीएनस की धारा 223 के तहत दिनारा थाना कांड संख्या 447/24 में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिला पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी के बार बार निर्देश के बाद झूठ बोलने एवं चालीस हजार रूपए रिश्वत लेकर जमीन मापी नहीं कराने के आरोप नटवार थाना क्षेत्र के विश्वंभरपुर गांव निवासी ज्ञानती देवी के द्वारा लगाए गए थे। जिसके आलोक में प्रपत्र क गठित कर डीएम को भेजा गया था।सतकर्ता अभियान के पहले दिन विक्रमगंज मजिस्ट्रेट अमृत राज बंधू के द्वारा दिए गए आवेदन पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर इंस्पेक्टर सह एस एच ओ विनय कुमार दिनारा को आईओ नियुक्त किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट