फौजी को चाकू मार किया जख्मी

रोहतास।डेहरी नगर थाना क्षेत्र के राजपूतान मोहल्ले में सोमवार रात लगभग 8:00 बजे दो अज्ञात अपराधियों ने सेना के जवान देव कुमार सिंह को चाकू और पत्थर कर घायल कर दिया ।उसे निजी क्लीनिक में अस्पताल को भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार फौजी पर उस समय मुहल्ले में हमला किया गया जब वह अपने स्कूटी से घर लौट रहा था ।तभी एक ने अचानक चाकू से हमला कर दिया ।

देव कुमार ने चार दिनों मोहल्ले में किराए पर रहने वाले शराब के नशे में धुत एक युवक को दरवाजे के पास गाली गलौज करने को मना किया ।दूसरे दिन पुनः वह शराब पीकर युवक आया और फौजी से बदतमीजी करने लगा ।उसमें पूछा कि तुम क्यों मेरे बारे में जानकारी लेना चाहते है ।फौजी ने दो थप्पड़ मार दिया ।उसी के प्रतिशोध में उक्त युवक ने चाकू मारा है ।

मौके पर थाना प्रभारी शिवेंद्र पहुंच गए है ।युवक के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है ।युवक अभी फरार है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट