
4 नवंम्बर को डिहरी में लगेगा जाब कैम्प
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Oct 29, 2024
- 107 views
रोहतास। जिला के डालमियानगर अवर प्रादेशिक नियोजनालय, डालमियानगर में 4 नवंबर को एकदिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस जॉब कैंप में शिलपन स्टीलकास्ट प्रा. लि.पटना के द्वारा फेटलिन्ग ऑपरेटर के लिए 25 पद पर योग्य आवेदकों का चयन किया जाएगा। फेटलिन्ग ऑपरेटर पद हेतु गुजरात के लिए 25 पद निर्धारित किए गए हैं। आवेदक के पास पते का प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, फोटो, शैक्षणिक योग्यता तथा बैंक पासबुक होना अनिवार्य है। चयनित आवेदक को सीटीसी प्रति माह रु. 17 हजार वेतन दिया जाएगा। साथ ही पी एफ , ईएसआई एवं अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। आवेदक का उम्र 18-35 वर्ष एवं शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, आई.टी.आई , डिप्लोमा, एवं स्नातक पास होनी चाहिए। केवल पुरूष आवेदक भाग ले सकते है। यह रोजगार कार्यशाला बिल्कुल नि:शुल्क है।
रिपोर्टर