मिस यूपी क्वीन खुशबू प्रजापति को मिला पूर्वांचल फेस्टिवल अवार्ड
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Oct 29, 2024
- 45 views
जौनपुर। जनपद के एक मैरिज हॉल में पूर्वांचल युवा महोत्सव में सोमवार की देर रात प्रदेश की मिस यूपी क्वीन खुशबू प्रजापति को पूर्वांचल फेस्टिवल अवार्ड से सम्मानित किया गया। मिस यूपी क्वीन ने अपनी मॉडलिंग की टीम के साथ कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी जहां उनके प्रदर्शन को खूब सराहा गया। उनके मॉडलिंग शो में अलग-अलग भारतीय संस्कृति की झलक दिखी। उन्होंने बताया कि आज के समय मे मिस यूपी व मिस इंडिया और मिस यूनिवर्स की मॉडलिंग में भारत की सभ्यता और संस्कृति को विशेष रूप से शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत का धर्म और संस्कृति पूरे विश्व के लिए अनुकरण करने योग्य है। उन्होंने अपील किया कि हम अपने देश की संस्कृति को खुद से अलग नहीं कर सकते। इसके अभाव में एक सभ्य समाज के निर्माण की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि सरकार को भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए जो हमारी संस्कृति पर आधारित हों।
रिपोर्टर