डीएम एसपी ने किया छठ घाटों का निरीक्षण


रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम के 26 जगहों पर मेडिकल टीमें तैनात रहेंगी, ट्रैफिक की व्यवस्था करने का आदेश ! DM SP ने सासाराम के छठ घाटों का किया निरीक्षण !


शनिवार को जिला मुख्यालय सासाराम स्थित विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया । सासाराम के कुराईच लालगंज नहर, बेदा, फजलगंज, महद्दीगंज आदि जगहों पर छठ घाटों का निरीक्षण किया गया। मौके पर नगर निगम आयुक्त, एसडीएम एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद रहें।


डीएम उदिता सिंह ने कहा कि जिला मुख्यालय सासाराम में 26 घाटों पर बृहत पैमाने पर छठ का आयोजन किया जाता है। जहां पर पांच हजार से 20 हजार तक लोग छठ व्रत करने आते हैं। अभी घाटों पर सफाई व्यवस्था देखी जा रही है। लाइट और बैरीकेडिंग की व्यवस्था की जा रही है।


कहां गोताखोरों की तैनाती की जाएगी, यह देखा जा रहा है। प्रत्येक घाट पर मेडिकल टीम की तैनाती की जाएगी, ताकि व्रतियों को दिक्कत होने पर तत्काल मेडिकल सेवा मिल सके। सभी घाटों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी।


ट्रैफिक को लेकर प्लान जारी करने का आदेश


एसपी रौशन कुमार ने बताया कि सुरक्षा को लेकर सभी थाना की पेट्रोलिंग की व्यवस्था जारी रखने का निर्देश दिया गया है। इस बार शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर प्लान सुनिश्चित किया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट