बुजुर्ग को पत्थर मारकर किया घायल
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Nov 03, 2024
- 908 views
तलेन । रविवार को तलेन के वार्ड क्रमांक 2 में निवासरत बुजुर्ग रामचंद्र राठौर को पत्थर मार कर घायल कर दिया गया, बुजुर्ग रामचंद्र जी का कहना है कि उमठ साहब के मकान की जगह पर मल (रोहिंग्या) समाज के लोग रह रहे हैं। मल के लड़कों ने पत्थर मार कर मुझे घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले मल (रोहिंग्या) समाज के लोगों द्वारा यादव समाज के लोगों के साथ घर में घुसकर मारपीट की थी। जिसमें बुजुर्ग व्यक्ति व महिलाएं घायल हो गई थी।उल्लेखनीय है नगर के आसपास शासकीय भूमि पर इन लोगो द्वारा अवैध कब्जा करके झोपडी बना कर रह रहे है वही पूर्व में भी इनको हटाने के लिये ज्ञापन भी दिया गया था मगर प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई ।
इस बारे में इनका कहना
इस मामले के बारे में मैं कोई बाईट नही दे सकता हु ।
थाना प्रभारी राम वीर सिंह परिहार
रिपोर्टर