भव्य दंगल एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Nov 04, 2024
- 28 views
रोहतास।गोवर्धन पूजा के अवसर पर श्री कृष्ण चेतना परिषद, पतलुका ने सोमवार को एक भव्य दंगल एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा और दमखम का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में तिलौथू प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के युवाओं ने भाग लिया, जबकि दंगल में उत्तर प्रदेश, बिहार, और राजस्थान से आए पहलवानों ने अपने कौशल का परिचय दिया। कुश्ती मुकाबलों में हार-जीत का फैसला केवल पटखनी के आधार पर किया गया, जिससे रोमांच चरम पर रहा।
दंगल में कर्मनाशा के मठलु पहलवान ने आनंद को पटखनी दी, जबकि बलिराम पहलवान ने दीपू बिछिया को हराया। आशीष बनारस और राजन चंदौली का मुकाबला बराबरी पर रहा। अन्य पहलवानों जैसे शमशेर और दीपू सहित दर्जनों कुश्ती मुकाबलों में जोश और उत्साह देखा गया। हजारों दर्शक इस रोमांचक आयोजन का आनंद उठाने के लिए देर शाम तक मौजूद रहे। राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कुश्ती कोच अजय यादव अपने टीम के साथ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में रेफरी की भूमिका राजेश यादव और राकेश यादव ने निभाई, जबकि मंच का संचालन इंस्पेक्टर अनिल यादव ने किया। इस भव्य आयोजन ने गोवर्धन पूजा को एक नए उत्साह और जोश के साथ मनाया और दर्शकों को रोमांचित किया।
रिपोर्टर