इनोवा कार से 259.56 लीटर शराब बरामद दो गिरफ्तार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Nov 08, 2024
- 99 views
संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)-स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत चेहरिया बाजार के पास से शुक्रवार को सुबह करीब 5.42 बजे इनोवा गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर B R01HL2202 में 29 पेटी अंग्रेजी शराब ऑफीसर्स चॉइस एवं एक पेटी ब्लेंडर प्राइड कुल259.56 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। साथ ही दो व्यक्ति घनश्याम सोनकर उम्र 35 वर्ष पिता बेचन शंकर ग्राम वरिगेवी थाना भेलूपुर जिला बनारस एवं प्रमोद सोनकर उम्र 37 वर्ष पिता मैया लाल सोनकर ग्राम वरिगेवी थाना भेलूपुर जिला बनारस को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार लोगों से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्टर