एक युवक एवं एक किशोरी की रहस्यमय मौत जांच में जुटी एफसीएल

रोहतास। जिले नटवार थाना क्षेत्र के रामगढ़ टोला के पास एक युवक एवं एक किशोरी की शव धान लगे खेत से बरामद किया गया है। जिसकी जांच एफसीएल की टीम कर रही है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों के शरीर पर किसी भी प्रकार के ज़ख्म का निशान नहीं पाया गया है। जिससे मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है। इस संबंध में मौके पर उपस्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय ने बताया कि मृतक के शवों के पास उजाला पाउडर छिडका गया है। जिससे मौत के संबंध में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा। मृतक युवक देवरिया टोला के गुप्तेश्वर चौधरी के 20 वर्षीय पुत्र विकास कुमार एवं सरांव टोला निवासी सुनील चौधरी के पुत्री 16 वर्षीय पुत्री  काश्मीरा कुमारी इंटर फर्स्ट इयर बताया गया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम में भेजा गया। समाचार प्रेषण तक दोनों मौत के सिलसिले में कोई आवेदन पुलिस को नहीं दिया गया था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट