
भगवानपुर प्रखंड के 7 पंचायतों के लिए नामांकन हुआ प्रारंभ
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Nov 20, 2024
- 126 views
संवाददाता गोल्डन पांडेय की रिपोर्ट
भगवानपुर(कैमूर)--प्रखंड अंतर्गत सहकारी समिति (पैक्स )आज 19 नवंबर से 21 नवंबर तक नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसमें आज कल 15 अध्यक्षों ने अपना अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया । नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद अपने समर्थकों के साथ ब्लॉक परिषर से बाहर निकलकर समर्थकों के द्वारा नारा लगाते हुए अपने अपने पंचायत में घूम-घूम कर वोटरों से आशीर्वाद लेने का प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। जिसमें भगवानपुर पंचायत के मुखिया उपेंद्र पांडेय ने तीसरी बार अध्यक्ष पद हेतु नामांकन पर्चा भरा, वहीं दूसरे तरफ सरैंया पंचायत के उमेश दुबे उर्फ मंटू दुबे ने दूसरी बार अध्यक्ष पद हेतु नामांकन पर्चा भरा, और साथ ही वही ब्लॉक परिसर के बगल में मां काली के दरबार में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया। दोनों लोगों ने अपने भारी समर्थकों के साथ पंचायत में वोटरों से आशीर्वाद लेने का काम भी किया।
रिपोर्टर