संदिग्ध अवस्था में फांसी से लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

जिला संवाददाता संदिप कुमार की रिपोर्ट 

 कैमूर- भभुआं थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव के पटिया के पास संदीग्ध अवस्था में फांसी के फंदे पर लटका एक युवक का शव मिला। जानकारी के अनुसार मृतक भभुआ थाना क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी मोहम्मद खुर्शीद आलम का पुत्र मोहम्मद महबूब आलम है। सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के बड़े भाई मोहम्मद मकसूद आलम ने बताया कि मेरा भाई को मार कर फांसी के फंदे पर लटका दिया गया है और आत्महत्या  दिखाने की कोशिश किया जा रहा है क्योंकि मृतक जहां लटका हुआ था वहां मात्र चार इंच ही नीचे जमीन था वहीं मृतक के भाई ने बताया कि चैनपुर थाना क्षेत्र के अरइल गांव निवासी मेंहदी उर्फ सोनू किन्नर के साथ लगभग पिछले 10 सालों से संबंध था दोनों एक साथ रहते थे, वहीं 10 दिन पहले मेंहदी किन्नर फरार है वहीं आज इसका फांसी के फंदे पर लटका शव मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का सदर अस्पताल भभुआ में अंत्य परीक्षण कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट