नामांकन के दुसरे दिन सरैंया पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए अभिषेक सिंह उर्फ चंचल सिंह ने भरा पर्चा

संवाददाता गोल्डन पांडेय की रिपोर्ट 

भगवानपुर(कैमूर)--सहकारी समिति ( पैक्स ) नामांकन के दुसरे दिन सरैंया पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद हेतु अभिषेक सिंह उर्फ चंचल सिंह ने अपना पर्चा दाखिल किया। अपने भारी समर्थकों के साथ मुख्यालय से एक किलोमीटर के दुरी से अपने सभी वोटरों और समर्थकों के साथ नारा लगाते हुए प्रखंड परिसर में पहुंचे। उनके सभी समर्थक बलौक गेट पर खड़े होकर अपनें नेता का इंतजार करते रहे,तब तक जब तक चंचल सिंह नामांकन पर्चा भर कर वापस नही आए। फिर वापस नारा लगाते हुए पंचायत को लौटे। इस सभी प्रक्रिया को देख कर अभिषेक सिंह ने कहा कि हमारे सभी समर्थक चुनाव लड़ रहे हैं हम तों उनके सेवक है। हमारे सभी समर्थक तन-मन से हमारे साथ है और हम उनके साथ हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट