
नौ पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर उपस्थापन हेतु भेजा गया न्यायालय
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Nov 21, 2024
- 89 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर-- जिले में अलग-अलग जगह से नौ पियक्कड़ को गिरफ्तार कर उपस्थापन हेतु न्यायालय भेजा गया है। जहां मोहनिया थाना अंतर्गत चार पियक्कड़, रामगढ़ थाना अंतर्गत तीन पियक्कड़ एवं सोनहन थाना अंतर्गत दो पियक्कड़ को गिरफ्तार किया गया है। मोहनिया थाना अंतर्गत शराब सेवन में चार अभियुक्त मोहनियां थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 निवासी लाल जी सिंह के पुत्र प्रेम कुमार, कुढनी थाना के मोरथ महिला गांव निवासी रघुनाथ पासवान का पुत्र मोहित पासवान, उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी जिला अंतर्गत फुलवरिया थाना क्षेत्र के पहलूकापुर गांव निवासी जंगी पांडे का पुत्र शुभम पांडे एवं संजय सोनकर का पुत्र राजवीर सोनकर को मोहनिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। वही सोनहन थाना अंतर्गत शराब सेवन में तीन अभियुक्त भभुआ निवासी स्व० लुदी चौधरी का पुत्र भरत कुमार साहनी, सोनहन थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरा गांव निवासी स्व० लक्ष्मण सिंह का पुत्र अजय कुमार एवं महेंद्र बिन्द का पुत्र मुकेश कुमार को सोनहन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है जबकि रामगढ़ से शराब सेवन मामले में दो अभियुक्त रामगढ़ थाना क्षेत्र के रोहिया गांव निवासी स्वर्गीय रमाकांत चौबे का पुत्र परमानंद चौबे एवं सिसौड़ा गांव स्वर्गीय महेंद्र सिंह का पुत्र मोहन कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया है|
रिपोर्टर