अग्निशमन विभाग द्वारा नव नियुक्त कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण साथ ही चलाया गया जागरुकता अभियान
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Nov 21, 2024
- 56 views
संवाददाता जैनेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
कुदरा(कैमूर)-- मोहनियां अग्निशमन विभाग कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कार्यरत नवनियुक्त अग्निशमन कर्मियों को वरिष्ठ अग्निशमन कर्मी के द्वारा दिया गया प्रशिक्षण साथ ही थाना क्षेत्र अंतर्गत अग्नि से बचाव हेतु चलाया गया जागरूकता अभियान। आपको बताते चलें कि मोहनियां अग्निशमन विभाग कुदरत थाना क्षेत्र अंतर्गत कार्यरत वरिष्ठ अग्निशमन कर्मी मनोज कुमार के द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत कार्यरत नवनियुक्त अग्निशमन कर्मि सिपाही निभा कुमारी एवं सिपाही निशु कुमारी को अग्निशमन यंत्र के प्रयोग हेतु प्रशिक्षित किया गया। वही अग्निशमन विभाग के कर्मियों द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव-गांव जाकर किसानों को अग्नि से बचाव हेतु जागरूक किया गया। जागरूकता अभियान के तहत किसानों को समझाया गया, कि खलिहान गांव की आबादी से दूर एवं रेलवे लाइन बिजली के तारों आदि से 100 मीटर की दूरी पर रखें, बिजली की तार या ट्रांसफार्मर के नजदीक खलिहान ना बनाएं, ट्रैक्टर ट्रेसर आदि किचन गाड़ी से खलिहान को बचाने हेतु विशेष ध्यान रखें, खलिहान जल स्रोतों जैसे तालाब बोरिंग आदि के नजदीक बनाएं, त्योहार व समारोह के दौरान खलिहान के आसपास आतिशबाजी ना करें। आग लगने की स्थिति में लोगों की सहयोग ले साथ ही तत्काल टोल फ्री नंबर 101 एवं 112 पर संपर्क करें।
रिपोर्टर