अधिवक्ता के निधन पर 22 नवंबर को जिला अधिवक्ता सभागार में होंगा शोक सभा का आयोजन

कैमूर--  दिनांक 21 नवंबर 2024 को समय 3:00 बजे दिन में जिलाअधिवक्ता संघ भभुआं कैमूर के सदस्य 48 वर्षीय अधिवक्ता बनारसी तिवारी पिता स्वर्गीय नर्मदा तिवारी भभुआं वार्ड नंबर 19  तिवारी टोला थाना भभुआं जिला कैमूर का उनके  निवास स्थान भभुआं में निधन हो गया। जो की लिवर कैंसर से पीड़ित चल रहे थे उनका तबीयत काफी दिनों से खराब चल रहा था। इस घटना की जानकारी होने पर जिलाअधिवक्ता संघ भभुआं कैमूर के अधिवक्ता मंटू पाण्डेय, गिरीश कुमार श्रीवास्तव, अतुल कुमार तिवारी, गोपाल तिवारी राकेश कुमार तिवारी, राजेंद्र पांडेय, ओम प्रकाश मिश्रा, अनिल कुमार सहित काफी संख्या में अधिवक्तागण उनके आवास पर पहुंचे, घटना की सूचना से अधिवक्ताओं में शोक की लहर फैल गई। बनारसी तिवारी अधिवक्ता बिहार स्टेट बार काउंसिल पटना में 17 फरवरी 2005 को सदस्य बने थे, तथा भभुआं जिला अधिवक्ता संघ में 24 फरवरी 2005 को सदस्य बने थे। बनारसी तिवारी लगभग 8 महीने से लिवर कैंसर से पीड़ित थे उनका इलाज काफी दिनों से चल रहा था, वह अपने पीछे तीन पुत्री एवं एक पुत्र और पत्नी छोड़कर चले गए। अधिवक्ता मंटू पाण्डेय ने बताया कि अधिवक्ता संघ भभुआं कैमूर के सभी अधिवक्ता गण दिनांक 22 नवंबर 2024 को न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे न्यायिक कार्य नहीं करेंगे दिनांक 22 नवंबर 2024 को जिलाअधिवक्ता संघ भभुआ कैमूर के सभागार में   12:30 दिन में शोकसभा का आयोजन किया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट