
भागवत महायज्ञ को लेकर हुई जल भरी में भारी मात्रा में नर नारीयों ने भाग लिया
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Nov 22, 2024
- 349 views
संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैम्रूर)-- प्रखंड के ग्राम मधुरा में भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ को लेकर दुर्गावती कुहीर नदी के संगम से नर नारी एवं बच्चे बच्चियों कलश लेकर जलभरी के लिए पहुंचे। इस 12 किलोमीटर की यात्रा में गाजे बाजे साथ रथ भी साथ साथ चल रहे थे, यह यात्रा यज्ञ स्थल मधुरा गांव में जाकर विश्राम ली। इस गांव में एक सप्ताह तक भागवत महाग्यान यज्ञ का कार्यक्रम होगा जिसमें कथावाचक पुंडरीक जी महाराज रहेंगे जिनके द्वारा कथा का वाचन किया जाएगा। एक सप्ताह तक चलने वाला इस महान ज्ञान यज्ञ का समापन भंडारा और प्रसाद वितरण के बाद होगा।
रिपोर्टर