
प्रशासन द्वारा कार से 53 पीस अंग्रेजी शराब बरामद कर किया गया जप्त तस्कर हुआ फरार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Nov 22, 2024
- 116 views
संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
भभुआं (कैमूर)-- अनुमंडल के भगवानपुर पुलिस को शुक्रवार की रात उत्तर प्रदेश से कार में शराब लेकर बिक्री के लिए भगवानपुर आ रहे तस्करों के विषय में गुप्त सूचना प्राप्त हुआ। सुचना की पुष्टि हेतु प्रभारी थाना अध्यक्ष सुनील कुमार द्वारा एलटीएफ प्रभारी आनंद कुमार के नेतृत्व में भगवानपुर थाना के गस्ति पदाधिकारी एस आई अभय कुमार को जांच हेतू भेजा गया। जहां एक मारुति सुजुकी ऑल्टो गाड़ी का सूचना के आधार पर पीछा किया गया। जहां से ऑल्टो चालक संकीर्ण रास्ते एवं रात्रि का फायदा उठाकर मातर गांव में प्रवेश कर गया। एवं एक बगीचे में वाहन को खड़ा कर के मौके से फरार हो गया । वाहन का विधिवत वीडियोग्राफी करते हुए तलाशी लिया गया तो मारुति सुजुकी ऑल्टो 8०० गाड़ी नंबर यू.पी. 70 ए सी 1321 से एक उजले रंग के बोरा में करीब 53 पीस 375 मिली लीटर की रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब को बरामद एवं कार को जप्त किया गया। सूचना वरीय पदाधिकारीयो को भी दिया गया, अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्टर