
खाद की कालाबाजारी रोकने हेतु आकस्मिक निरीक्षण
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Nov 30, 2024
- 322 views
राजगढ । कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा रबी सत्र 2024 के लिए जिले में किसानो को उवर्रक की आपूर्ति सुलभता पूर्वक कराये जाने एवं निर्धारित मूल्य पर प्रदाय कराये जाने तथा उवर्रकों की कालाबाजारी रोकने के उददेशय से जिले में निजी विक्रेता के प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही किये जाने हेतु तहसील राजगढ़ में दल को गठन किया गया है। जिसमें नायब तहसीदार श्री सुरेश सिंह नायब एवं पी.सी.ओ. ग्राम विकास विभाग श्री अशोक कुमार सक्सेना तथा सहायक निरीक्षक श्री अशोक यादव शामिल है।
नायब तहसीलदार श्री सुरेश सिंह द्वारा दी गई जानकारी अनुसार उक्त आदेश के पालन में शनिवार को किसान उवर्रक अभिकरण नियाजी दरगाह कालोनी राजगढ़, राज कृषि सेवा केन्द्र, आशीष कृषि सेवा केन्द्र, खण्डेलवाल इंटरप्राइजेस, किसान फर्टिलाईजर एण्ड केमिकल तथा जय मां कर्मा ट्रेडर्स का निरीक्षण किया गया। जिसमें आशीष कृषि सेवा केन्द्र में भाव सूची एंव स्टाक सूची का सूचना पटल नहीं होने के कारण तत्काल सूचना पटल लगाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही खण्डेलवाल इंटरप्राइजेस, राज कृषि सेवा केन्द्र, जय मां कर्मा ट्रेडर्स में उवर्रक स्टाक नहीं पाया गया है।
सभी नागरिकों एंव कृषकों को अवैध भंडारण तथा नकली खाद का विक्रय,अनियमतिता या अधिक मूल्य पर विक्रय होना पाया जाता है, तो नायब तहसीलदार श्री सुरेश सिंह को शिकायत दर्ज करा सकते हैं। अनियमतिता पाये जाने पर सबधित प्रतिष्ठान के विरूद्ध एफ.आई.आर दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी ।
रिपोर्टर