रोहतास जिला राजद संगठन परिवार द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि

रोहतास। भारतीय संविधान के मुख्य निर्माता और समाज सुधारक डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर, रोहतास जिला राजद संगठन परिवार ने सासाराम स्थित समाहरणालय गेट के पास स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर संगठन के सभी प्रमुख पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर डॉ. अंबेडकर के विचारों और उनके द्वारा दिए गए सामाजिक न्याय, समानता, और मानवाधिकारों के संदेश को आत्मसात करने का संकल्प लिया।


डॉ. अंबेडकर ने समाज के वंचित और पिछड़े वर्गों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी और एक ऐसे संविधान की रचना की, जो सभी को समानता और स्वतंत्रता प्रदान करता है। उनके आदर्श आज भी हमें प्रेरणा देते हैं और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को अमूल्य बनाते हैं।

इस अवसर पर युवा राजद के जिलाध्यक्ष शिवन्त कुशवाहा ने कहा, कि 

"डॉ. अंबेडकर के दिखाए गए मार्ग पर चलकर हमें सामाजिक भेदभाव को मिटाना होगा और उनके सपनों का भारत बनाना होगा। यह दिन उनके योगदान को याद करने और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का दिन है।"

इस कार्यक्रम में राजद कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और उनके योगदान को नमन किया। साथ ही, समाज में समानता और न्याय के लिए निरंतर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट