
सेवानिवृत्त दरोगा मालखाना के प्रभारी बहुत कुछ गायब
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Dec 06, 2024
- 62 views
रोहतास। सासाराम(मु0) थाना के मालखाने से 60-70 हथियार, 60-70 कारतूस, नकद 25-30 हजार रूपये तथा 4 भर हनुमानजी का लॉकेट गायब होना एक पहेली बनी हुई है। मालखाना प्रभारी वीरेश सिंह जो 2023 में ही सेवा-निवृत हो चुके हैं, अभी भी मालखाने के प्रभार में हैं। वीरेश सिंह का कहना है की बीते गुरुवार को जब मेरे द्वारा मालखाना का मुआयना किया गया तो पाया गया की ऊपर में अंकित चीजें गायब हैं। उनका कहना है की सेवा-निवृति के बाद भी मुझे मालखाना के प्रभार से मुक्त नहीं किया गया, जबकि इसके लिए मैंने अपने आला अधिकारियों से कई बार गुहार भी लगायी।
वीरेश सिंह ने बताया की अंत में मुझे माननीय उच्च न्यायालय में जाना पड़ा। वीरेश सिंह ने मालखाने से चोरी की बात कही, जबकि पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने मालखाने से चोरी की बात को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा की मेरे द्वारा मुफस्सिल थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है की मालखाने की पूरी जानकारी उपलब्ध करायी जाय। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट तौर पर कहा की वीरेश सिंह का मामला माननीय उच्च न्यायालय में लंबित है। जान-बूझकर उनके द्वारा मीडिया को खबर कर विभाग की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। इस तरह का षड्यंत्र कहाँ से शुरू हुआ है, अविलम्ब इसका खुलासा कर मीडिया को बता दिया जायेगा। इस तरह से वीरेश सिंह द्वारा मीडिया के सामने दिया गये बयान तब तक पहेली बनी रहेगी जब तक पुलिस अधीक्षक का अगला बयान मीडिया के सामने नहीं आ जाता।
रिपोर्टर