हथियार के साथ दो गिरफ्तार


 रोहतास। जिले के कौंवाखोच में तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग मामले में दो हथियार के साथ दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

हर्ष फायरिंग का मामला करगहर थाना इलाके की बताई गई है।

सासाराम वन एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि रोहतास जिले करगहर थाना क्षेत्र कौवाखोंच में 10 दिसंबर को एक तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग की सूचना प्राप्त होने पर की गई कार्रवाई में पुलिस को सफलता हाथ लगी है।

हर्ष फायरिंग करने वाले दो लोगों एक दो नाली बंदूक तथा एक राइफल गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार लोगों में तकिया सासाराम के धनु कुमार सोनी तथा कौवाखोच करगहर के चंद्रशेखर प्रधान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

डीएसपी वन दिलीप कुमार ने बताया कि करगहर थानाध्यक्ष विजय कुमार के मौजूदगी में की गई छापामारी में पुलिस यह सफलता हाथ लगी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट