
राष्ट्रपति से सम्मानित मुखिया प्रसन्नचित्त
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Dec 13, 2024
- 125 views
रोहतास । जिला में 10 मुखिया को राष्ट्रपति द्वारा सम्मान दिया गया । जबकि कुछ मुखिया लगातार तीन बार शामिल जिसमें सम्मान पाकर मुखिया ने बहुत ही खुशी व्यक्त की है। उनको कहा है कि जिस तरह से राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित हुए हैं उससे बहुत सिख मिलती है और कम पैसे में किस तरह कार्य किया जाता है उनको कर दिखाया उन्हें यह भी कहना है कि जिस तरह से लगता है लोग कहते हैं कि कार्य कैसे होगा नहीं होगा लेकिन आज जो कार्य किया है उसे हम लोग आज खड़े उतारे हैं उन्हें कहें कि जिस तरह से लगते हैं पंचायत में लोक स्टार से लगता है हमारे द्वार कार्य किया जाता है इसे हमें सिखाना चाहिए कि किस तरह से कम पैसे में किया जाता है। जिसमें मनोज पासवान मुखिया, धर्मेन्द्र यादव सरपंच, सरोज कुमार, रामदुलार वार्ड, नन्हे पाण्डेय, मार्कण्डेय तिवारी, चंदेश्वर पासवान, रामलाल बिंद, विजय कुमार, इंदु पासवान, कमलेश पासवान, लीला यादव, मंटू कुमार, रंजीत पासवान आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टर