
विक्रमगंज नये भवन में अनुमंडल शिफ्ट
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Dec 13, 2024
- 307 views
रोहतास। जिले के विक्रमगंज अनुमंडल कार्यालय नये भवन धावां पुल के पास शिफ्ट हो गया है। जिसका विधिवत उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी अनिल बसाक ने नारियल फोड़कर किया। जिसमें शुक्रवार से सभी कार्य पुराने वाले नये भवन से अब होंगे।
रिपोर्टर