किसान संघ को अधिकारियों ने रात्रि में खदेड़ा



रोहतास । जिला मुख्यालय सासाराम में कलेक्ट्रेट के समक्ष विभिन्न मांगों को लेकर धरना के 37 वां दिन किसान महासंघ ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप।बताया गया कि 17,12,2024की रात किसान महासंघ का कदवन जलाशय उर्फ इन्द्रपुरी जलाशय परियोजना निर्माण कार्य तथा M S P की कानूनी गारंटी माँग को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से धरना दे रहे धनार्थियों को सासाराम सी ओ(   C  ,O  ) ने 11बजे रात को बल पूर्वक जे से बी (J C B)  मशीन लाकर  पंडाल गिरवा दिया । जिससे सोये हुये लोग दब गए।कुछ लोगों को चोटें भी आई।पंडाल में सो रहे किसानों का इस ठिठुरन भरी ठंड में ओढ़ने वाला कम्बल भी नही छोड़ा ।धरना पर सो रहे किसानों ने रात 11बजे से 3 बजे भोर तक वहीं डटे रहे।लेकिन ठंड जब बर्दास्त नही हुआ तो धनार्थियों ने अपना इरादा बदला और पटेल धर्मशाला में जाकर सोये। पंडाल सहित  रखे लगभग लाखों रपये का समान ट्रैक्टर ट्रॉली पर लादकर डकैतों की तरह ले भागा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट