
घर से भागी लड़की को रेलवे पुलिस ने परिजनों को सौंपा
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Dec 18, 2024
- 46 views
रोहतास।घर से भाग कर आई एक लड़की को आरपीएफ डेहरी ऑन सोन ने किया मां-बाप सुपुर्द । बुधवार को सूचना प्राप्त हुआ कि एक लड़की काल्पनिक नाम चंदा कुमारी, उम्र 18 वर्ष, पिता पुलकित साव साकिन कुरॉल पत्रा थाना + जिला पतरातु झारखंड दिनांक 17.12.24 को घर से भाग गई है एवं उक्त लड़की का फोटो उपलब्ध कराया गया। फोटो के माध्यम से ड्यूटी में तैनात सहायक उप निरीक्षक सरोज कुमार, प्रधान आरक्षी रामचंद्र यादव, प्रधान आरक्षी ब्रजभूषण मिश्रा द्वारा डेहरी ऑन सोन स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक के ऊपरी गामी पुल से उक्त लड़की को बरामद कर पोस्ट पर लाया गया व महिला आरक्षी प्रीति कुमारी की देखरेख में रखा गया तथा परिजन को सूचित किया गया बाद सूचना प्राप्ति उक्त लड़की की माता अपने रिश्तेदारों के साथ पोस्ट पर उपस्थित हुई और अपनी बेटी की पहचान की तथा उक्त लड़की के द्वारा भी अपनी माता का पहचान किया गया तो उचित सत्यापन उपरांत सुपुर्दगीनामा तैयार कर फोटोग्राफी करते हुए सही सलामत उक्त लड़की को उनकी मां को सुपुर्द किया गया।
रिपोर्टर