
कलेक्टर कार्यालय में सुशासन दिवस मनाया गया अधिकारियों और कर्मचारियों को सुशासन दिवस की शपथ दिलाई
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Dec 24, 2024
- 253 views
राजगढ । पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के पूर्व कलेक्टर कार्यालय में सुशासन दिवस मनाया गया। कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की उपस्थिति में अधिकारियों और कर्मचारियों को सुशासन दिवस की शपथ दिलाई। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने के लिए, शासन को अधिक पारदर्शी,सहभागी, जनकल्याण केन्द्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करने एवं प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिए सदैव तत्पर रहने की शपथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री महीप किशोर तेजस्वी त ने दिलायी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री शिवप्रसाद मण्डराह समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।
रिपोर्टर