श्रम संसाधन मंत्री एवं करणी सेना ने बादल के परिवार से मिले


रोहतास। जिले के चर्चित बादल हत्याकांड के परिजनों से सोमवार को श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने मिलकर न्याय दिलाने की बात कही। जिला के शिवसागर थाना क्षेत्र के सेलारी गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह उर्फ बादल की हत्या बर्थडे पार्टी के दौरान डीएसपी आदिल विलाल के द्वारा अपने सर्विस रिवाल्वर से गोलियां मारकर कर दिया गया था। जिनके परिजनों से मिलने के बाद डीएसपी की गिरफ्तारी की मांग पर जल्द न्याय दिलाने की बात कही। जबकि करणी सेना के प्रदेश प्रवक्ता प्रिंस सिंह ने बताया कि आरोपी डीएसपी की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो जन आंदोलन छेड़ जायेगा। जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर फांसी दिलाने की मांग की गई। मौके पर ढेर सारे कार्यकर्ताओं ने इस घटना की निंदा करते हुए। आरोपी डीएसपी को जल्द गिरफ्तारी की मांग किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट