बीपीएसी की परीक्षा दोबारा कराए जाने की मांग को लेकर कैमूर में जाप समर्थकों द्वारा किया गया प्रदर्शन

जिला संवाददाता संदिप कुमार 


कैमूर- बीपीएसी की परीक्षा दोबारा कराए जाने की मांग को लेकर कैमूर में युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने भभुआ के पूर्व विधायक रामचंद्र यादव के नेतृत्व में शुक्रवार की सुबह भभुआ रोड रेलवे स्टेशन एवं एनएच मोहनियां जाम करने के इरादे से उतरे जहां प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को समझा बूझकर शांत कराया। प्रदर्शनकारियों ने पहले भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर रेल चक्का जाम करने के इरादे से गए जहां पहले से ही मौजूद पुलिस प्रशासन ने समझा बूझाकर रेल चक्का जाम नहीं करने दिया इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने एनएच मोहनियां जाम करने की कोशिश की जहां मौजूद प्रशासन ने समझा बुझाकर जाम खाली कराया। 


वहीं पूर्व विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि सरकार राज्य के छात्र और युवाओं से जंग लड़ रही है। बीपीएससी अभ्यर्थी बीते कइ दिनों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। जहां सरकार का कर्तव्य था कि वह छात्रों से मिलकर उनके समस्याओं को सुने, उनके सवालों के जवाब दें, लेकिन सरकार लगातार पुलिस दमनकारी के सहारे छात्रों की आवाज को कुचल रही है। उन्होंने कहा कि छात्रों पर वाटर केनन चलाया गया।


लाठियां बरसाई गई। सड़कों पर घसीटा गया और बहुत से छात्र और छात्राओं की गिरफ्तारी भी हुई है। छात्र वर्षों तक कड़ी मेहनत कर परीक्षा की तैयारी करते हैं। जब परीक्षा देने जाते है, तो प्रश्न पत्र परीक्षा से पहले लीक हो जाता है। इसलिए हम लोग चाहते हैं कि सरकार छात्राओं का दुबारा से परीक्षा ले नहीं तो अनवरत रेल चक्का जाम एवं एनएच जाम किया जाएगा।


वहीं मोहनियां डीएसपी ने कहा की रात्रि में जानकारी मिला था शुक्रवार की सुबह जाप समर्थकों के द्वारा रेल चक्का जाम एवं जीटी रोड को जाम किया जाएगा। जहां वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर पुलिस बल तैनात किया गया और रेल चक्का जाम एवं जीटी रोड को जाम नहीं होने दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट