पूजा टीवी 24 कैलेंडर 2025 का भव्य उद्घाटन एवं पत्रकार सम्मान समारोह संपन्न

भिवंडी। भिवंडी के धोबी तालाब स्टेडियम के पास‌ स्थित स्विमिंग पूल परिसर में आज एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पूजा टीवी 24 के 2025 कैलेंडर का भव्य उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में पूजा टीवी 24 के संपादक परशुराम पाल और उनके परिवार द्वारा किया गया।कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथियों में भाजपा भिवंडी महासचिव राजू गाजेगी, कांग्रेस के माजी नगरसेवक वसीम अंसारी, भ्रष्टाचार विरोधी समिति ठाणे जिला अध्यक्ष तूफैल फारुकी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परवेज खान उर्फ पी.के.,पीपल्स पार्टी अल्पसंख्यक भिवंडी अध्यक्ष व पत्रकार मोहम्मद गनी खान, समाजसेवक श्रीनिवास मेरगू, और राष्ट्रीय समाज पक्ष के शिवम मिश्रा शामिल थे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पूजा टीवी के नए कैलेंडर 2025 का उद्घाटन रहा। इस मौके पर पत्रकारों का स्वागत सत्कार किया गया और लेखन सामग्री का वितरण भी किया गया। परशुराम पाल ने सभी मेहमानों और पत्रकारों का साल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही पत्रकारों को गुलाब का फूल और लेखन सामग्री भेंट कर उनके कार्यों की सराहना की गई।

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकार और नागरिक उपस्थित थे। प्रमुख पत्रकारों में फखरे आलम, अब्दुल गनी खान, महेंद्र सरोज, जितेंद्र तिवारी, सूरजपाल यादव, अभिजीत, अनिल वर्मा, अनिल गजरे, संदीप गुप्ता, मुस्ताक हाशमी, रमन पंडित, शाबान शेख, राजेश यादव, नकी हसन, दीपक विश्वकर्मा, नईम अंसारी, सुदर्शन पाल, मेहदी हसन, इलियास शेख, युसूफ मंसूरी, अरुण मिश्रा, लवलेश सुतार, मुबारक खान, भूपेंद्र और अब्दुल्लाह अंसारी आदि शामिल थे।कार्यक्रम में सभी अतिथियों और पत्रकारों ने अपने विचार साझा किए और पत्रकारिता के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने पत्रकारिता दिवस की बधाई देते हुए इसे समाज में बदलाव का एक महत्वपूर्ण माध्यम बताया। पूरे कार्यक्रम का संचालन पत्रकार फखरे आलम ने कुशलता से किया। यह आयोजन पत्रकारिता के प्रति समर्पण और समाज के प्रति जागरूकता का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट