खाद कालाबाजारी पर रोक लगे नहीं तो होगा आंदोलन : किसान प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष सिंह

रोहतास।राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बिहार प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह किसान के बिहार प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि खाद दुकानदार रोहतास में यूरिया खाद 266 के बदले ₹400 रुपेया से ज्यादा किमत में खाद बिक्री करते हे। दुकानदार,कृषि विभाग कालाबाजारी कराते हे। इनके खिलाफ रोहतास जिला में करेंगे आंदोलन,खाद की कालाबाजारी एवं महंगे दाम पर बेचने के खिलाफ हो कार्रवाई,सरकारी दर पर किसानों को खाद मुहैया हो। रोहतास जिला के विभिन्न प्रखंड व गांव में थोक और खुदरा विक्रेता द्वारा मनमानी तरीका से अधिक दर पर खाद्य की बिक्री किया जा रहा है,तथा साथ मे जबर्दस्ती महंगी किटनासक दावा देते है खाद की  कमी को दिखाकर विक्रेता द्वारा किसानों से अधिक दाम वसुला जा रहा है इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी सहित सभी प्रखंड स्तरीय कृषि पदाधिकारी को मालूम होने के बाद भी विक्रेता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किया जाता है,इससे स्पष्ट होता है कि अधिक दाम वसूलने वाले विक्रेता दुकानदारों से संबंधित पदाधिकारी मिले हुए हैं,यही कारण है खुल्लम-खुल्ला दुकानदार  द्वारा किसानों से खाद का अधिक मूल पर बेचा जा रहा है।किसानों को सरकारी दर निर्धारित 266 रुपेया युरिया खाद्य की दर पर किसानों को खाद मुहैया कराना सुनिश्चित किया जाए,नहीं तो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट