
जस्टिस फॉर बादल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jan 09, 2025
- 199 views
रोहतास। जस्टिस फॉर बादल के सदस्यों ने जिला पदाधिकारी रोहतास के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर बादल के परिजनों को एक करोड़ रुपए देने। हत्याकांड के आरोपी डीएसपी को जल्द फांसी देने। स्पेशल एजेंसी से हत्याकांड की जांच कराने सहित परिजनों को एक सरकारी नौकरी देने एवं जब्त सभी वाहनों को छोड़ने। एवं न्यायालय में 164के ब्यान दर्ज करने की मांग की गई है।
रिपोर्टर