कासरोद में ग्रामोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन


कासरोद, तलेन । ग्राम भारती शिक्षा समिति मध्य भारत प्रांत की योजना अनुसार सरस्वती शिशु  मंदिर कासरोद में  ग्रामोत्सव का आयोजन किया गया ,जिसमे  अतिथि में मुख्य वक्ता श्री हरिसिंह जी केशवाल (विद्या भारती पूर्व प्राचार्य ),मुख्य अतिथि श्री मोकम सिंह जी सक्तावत (ग्राम भारती शिक्षा समिति ब्यावरा के अध्यक्ष) विशेष अतिथि श्री दुर्गेश जी बागड़ी (तेहसिल प्रमुख पचोर) कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री इंदर सिंह जी (ग्राम पटेल ) श्री भगवान सिंह जी आचार्य अमलार, श्री संदीप राजपूत प्रधानाचार्य धुआखेडी, श्रीमति सीमा लववंशी प्रधानाचार्य हीरापुरा आदि उपस्थित रहे 

कार्यक्रम का सफल संचालन श्री राजेश महेश्वरी प्रधानाचार्य नाहली ने किया,अतिथि परिचय अशोक लववंशी संकुल प्रमुख विधालय टिकरिया प्रधानाचार्य ने कराया ,स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश विश्वकर्मा एवं समिति सदस्यो ने किया ,कार्यक्रम में वृद्धजन  सम्मान , कर्मकार सम्मान प्रतिभा सम्मान किया गया,


आभार कृष्णमोहन यादव आचार्य ने कराया कार्यक्रम सुबह 10 बजे से लेकर 4बजे  तक जिसमें कलश यात्रा, गौ माता पूजन एवं वंदना ,शारीरिक प्रकट उत्सव कार्यक्रम , सांस्कृतिक कार्यक्रम,सहभोज हुआ ,कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासी युवा वृद्धजन समस्त  सभी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट