समाधान यात्रा पर निकले जिप सदस्य विकास सिंह, कई गांवों में जाकर सुने लोगो की समस्याएं
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jan 17, 2025
- 109 views
कैमूर ।। समाधान यात्रा पर निकले जिप सदस्य विकास सिंह, रामपुर प्रखण्ड के भीतरी बांध, बरडिह इब्राहिमपुर,अदमापुर, बरांव सहित कई गांवों में जाकर चौपाल लगाकर लोगो की समस्या को सुने हैं, जहां इस दौरान जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने सभी सरकारी सुविधाएं गांव में लाने की बात कही है,
वहीं विकास सिंह उर्फ लल्लू ने कहा कि इस समय मैं आज समाधान यात्रा के दौरान लोगों की समस्या जानने के लिए रामपुर प्रखण्ड के कई गांवों में जाकर लोगों से मिला हूं, जहां कई गांवों में लोगों की काफी समस्याएं नजर आई, वहीं ग्रामीणों ने बताया कि आज तक कोई भी नेता या जनप्रतिनिधि हमारे गांव में कभी नहीं आते हैं इस कारण हमारे गांव में कई सरकारी मूल भूत सुविधाएं नहीं हैं,
वहीं उन्होंने बताया कि अभी मै बिच्छिबांध गांव में हूं आया हूं जहां गांव में एक भी विद्यालय नहीं हैं जिसके कारण यहां के बच्चे दूर दूसरे गांव में स्कूल जाकर पढ़ाई करते हैं जहां आने जाने उनलोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिसको लेकर बैठक में वरीय अधिकारियों से बात कही जाएगी और ग्रामीण क्षेत्रों में जो भी सरकारी योजनाएं या मूल भूत सुविधाएं हैं उन्हें धरातल पर लाया जाएगा, ताकि ग्रामीणों को सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल सकें।
रिपोर्टर