
पटना-बिक्रमगंज-भभुआ इंटरसिटी ट्रेन में एसी कोच की सुविधा शुरु
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jan 18, 2025
- 135 views
रोहतास।पटना, आरा, पिरो, बिक्रमगंज, गढ़नोखा, सासाराम और भभुआ के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। पटना से भभुआ और भभुआ से पटना के बीच चलने वाली गाड़ी 13249/13250 में रेलवे ने एक थर्ड एसी कोच जोड़ दिया है। आईआरसीटीसी वेबसाइट से थर्ड एसी में बुकिंग कराकर आसानी से सफर कर सकते हैं। पटना से भभुआ के बीच थर्ड एसी का किराया 505 रुपया है। इस इंटरसिटी ट्रेन में अब 21 जनरल कोच, दो एसएलआर और एक थर्ड एसी यानी कुल 24 है। बता दें कि एसी कोच में वृद्ध या बीमार यात्रियों के सफर में सहूलियत होगी।
रिपोर्टर