
भारत माला परियोजना में पड़ने वाले रैयतों के लिए शिविर
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jan 20, 2025
- 84 views
रोहतास ।जिलाधिकारी उदिता सिंह के निर्देशानुसार भारतमाला परियोजना वाराणसी रांची कोलकाता एक्सप्रेसवे के निर्माण हेतु मौज सेमरी, रघुनाथपुर एवं बरकी बरतली के अर्जित भूमि के हितबद्ध रैयत को त्वरित गति से मुआवजा भुगतान करने हेतु कैंप का आयोजन पंचायत सरकार भवन किनारकला में किया गया। जिसमें अंचल अधिकारी, भू अर्जन अमीन, राजस्व पदाधिकारी एवं अधियाची विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिसमें काफी संख्या में रैयत के द्वारा भाग लिया गया एवं मुआवजा से संबंधित आवश्यक कागजात भी समर्पित किया गया एवं भुगतान के निमित आवश्यक अग्रतर करवाई की जाएगी। इसको लेकर रैयतो मैं काफी उत्साह है।
रिपोर्टर