विपक्ष के नेता आज करेंगे जनसंवाद


रोहतास। बिहार सरकार में विपक्षी नेता तेजस्वी यादव, के सासाराम आगमन की तैयारी पूरी कर ली गई है।कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे जन संवाद, विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर होगी चर्चा पूर्व उप मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का रोहतास दौरा आज से शुरू हो रहा है। वे सोमवार की शाम औरंगाबाद से सासाराम जिला अतिथि गृह पहुंचें। जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे।


इसके बाद 21 जनवरी की सुबह 10 बजे प्रेसवार्ता करेंगे। वहां से निकल कर फिर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। राजद के जिला महासचिव राजू यादव और जिला युवाध्यक्ष शिवंत कुशवाहा के अनुसार, कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में जिले के सभी पंचायत अध्यक्ष, प्रकोष्ठों के अध्यक्ष और आम कार्यकर्ता शामिल होंगे।


रोहतास जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम दोपहर 2:30 बजे तक चलेगा,, इसके बाद तेजस्वी यादव जिला अतिथि गृह लौटेंगे और शाम 4:30 बजे आरा के लिए प्रस्थान करेंगे। यह कार्यक्रम तेजस्वी यादव की पहल पर राज्य भर में चल रहे संवाद कार्यक्रम का हिस्सा है। इसका मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को मजबूत करना है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट