बालू घाट लूटपाट कांड में छः गिरफ्तार


रोहतास।पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार रोहतास ने बताया कि नासरीगंज थानान्तर्गत जमालपुर बालु घाट डकैती का सफल उद्भेदन किया गया है।दिनांक-17/18.01.02025 की रात्री करीब 02:00 बजे चार मोटरसाईकिल पर सवार 10-12 अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा जमालपुर बालु घाट में फायरिंग करते हुए डकैती की घटना का अंजाम दिया गया। जिस संदर्भ में नासरीगंज थाना कांड सं0-10/25, दिनांक-18.01.25, धारा-310 (2)/311 भा०न्या०सं० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था।


दर्ज कांड के सफल उद्भेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय बिक्रमगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें अंचल पुलिस निरीक्षक कुणाल कृष्ण नासरीगंज, थानाध्यक्ष नासरीगंज, राजपुर, कच्छवां थाना एवं डी०आई०यू० टीम डिहरी को शामिल किया गया।

अनुसंधान के क्रम में दिनांक-19.01.25 को विधि विरुद्ध किशोर को निरूद्ध किया गया। निरूद्ध विधि विरूद्ध किशोर से पुछताछ के क्रम में घटना में संलिप्त होने की बात स्वीकार किया गया, तथा उसके बताये अनुसार 02 अन्य विधि विरूद्ध किशोर को निरूद्ध किया गया एवं तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया। विधि विरुद्ध किशोर को दिनांक-20.01.25 को किशोर न्याय परिषद के समक्ष उपस्थित किया गया।गठित टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त 02 स्पेलेंडर मोटरसाईकिल तथा लूट के 40000/- हजार रू० बरामद किया गया है, तथा घटना कारित करते समय पहने कपड़ा जो सी०सी०टी०वी० कैमरा के फुटेज में दिखाई दे रहा है को जप्त किया गया है।

बरामद समानः-

मोटरसाईकिल-02,

नगद राशि-40000/-रू0

,मोबाईल-02 एवं

घटना कारित करते समय पहने हुए कपड़ा भी बरामद किया गया है। जिसमें दया शंकर कुमार, पिता-धंनजय सिंह, सा०-खिरोडीह, थाना-काराकाट, जिला-रोहतास। राहुल कुमार सिंह, पिता स्व० महेन्द्र सिंह, सा०-लाला अतमी, थाना-नासरीगंज, जिला-रोहतास, अजीत कुमार उर्फ बनरा, पिता-अवधेश सिंह, सा०-लाला अतमी, थाना-नासरीगंज,जिला-रोहतास,अजीत कुमार उर्फ बनरा, पिता-अवधेश सिंह, सा०-लाला अतमी, थाना नासरीगंज, जिला- रोहतास का अपराधिक इतिहास निम्न हैं जिसमें नासरीगंज थाना कांड सं0-68/13, दिनांक-26.06.13, धारा-377 भा०द०वि०,नासरीगंज थाना कांड सं0-55/16, दिनांक-14.03.16, धारा-379 भा०द०वि० एवं 40/41 बिहार माईनिंग एक्ट, नासरीगंज थाना कांड सं0-72/20, दिनांक-11.05.20, धारा-341/323/324/ 504/506/34 भा०द०वि०,नासरीगंज थाना कांड सं0-167/20, दिनांक 28.09.20, धारा-341/323/359/427 /448/457/504/506/34 भा०द०वि० एवं 3 (2) (va) एस०सी०/एस०टी० एक्ट, नासरीगंज थाना कांड सं0-183/20, दिनांक 02.11.20, धारा-341/323/354 (बी)/ 504/506/34 मा०द०वि० एवं 3 (2) (va) एस०सी० / एस०टी० एक्ट,नासरीगंज थाना कांड सं0-258/24, दिनांक-15.08.24, धारा-126 (2)/115 (2)/ भा०न्या०सं० एवं 3(1) (r)/3 (2) (va) एस०सी०/एस०टी० एक्ट, नासरीगंज थाना कांड सं0-33/21, दिनांक-17.01.21, धारा-392 भा०द०वि० दर्ज है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट